कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बिना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि उन्होंने बोलना शुरु करके अच्छा किया' इससे देश भूकंप से बच गया। मोदी ने बनारस में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में आयोजित संस्कृति महोत्सव में कहा कि एक युवा नेता अभी भाषण सीख रहे हैं। जबसे उन्होंने बोलना शुरू किया तबसे मैं बहुत खुश हूं क्योंकि 2009 के पहले पता ही नहीं चलता था कि इस पैकेट में क्या-क्या है। अब पता चल रहा है। गौरतलब है कि नोटबंदी को हिंदुस्तान के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला करार देते मोदी सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नौ दिसम्बर को संसद के बाहर कहा था कि सरकार बहस से भाग रही है, अगर मुझे बोलने देंगे तो आप देखेंगे कि भूकंप आ जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि 'युवा नेता' कहते हैं कि जिस देश में 60 फीसदी अनपढ़ हों वहां मोदी जी कैशलेस व्यवस्था कैसे लागू कर पाएंगे। उन्होंने सवाल किया कि 60 फीसदी अनपढ़ की बात करके गांधी किसका रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं। देश में सर्वाधिक समय तक शासन उन्हीं के परिवार ने किया है तो अनपढ़ों की संख्या इतनी कैसे रह गई।